पटना। बिहार के कई जिलों में जहरीली हवाओं का प्रकोप जारी है। हाजीपुर में पिछले 20 दिनों से लगातार जहरीली हवा का प्रकोप बढ़ा हुआ है। यह जिला लगातार रेड अलर्ट वाले जोन में हैं। हाजीपुर में कभी-कभी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 और 450 तक पहुंच रहा है। आज भी हाजीपुर रेड जोन में ही […]
पटना। बिहार के कई जिलों में जहरीली हवाओं का प्रकोप जारी है। हाजीपुर में पिछले 20 दिनों से लगातार जहरीली हवा का प्रकोप बढ़ा हुआ है। यह जिला लगातार रेड अलर्ट वाले जोन में हैं। हाजीपुर में कभी-कभी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 और 450 तक पहुंच रहा है। आज भी हाजीपुर रेड जोन में ही बना हुआ है।
बिहार की राजधानी पटना समेत कुल 22 जिलों की हवा खराब स्तर पर है। सोमवार की सुबह लिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक 22 जिलों में से चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 12 जिले ऑरेंज और छह येलो अलर्ट वाले जोन में हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नजदीक ऐप के मुताबिक आज सुबह 7 बजे जो आंकड़े दर्ज किए गए हैं उनमें सबसे अधिक खराब हवा हाजीपुर की पाई गई है। हाजीपुर का एक्यूआई 340 रिकॉर्ड किया गया है। उधर दूसरे नंबर पर अररिया है, जहां का एक्यूआई 328 रिकॉर्ड किया गया है।
किशनगंज का एक्यूआई 312 और सहरसा का एक्यूआई 301 दर्ज किया गया है। इसका मतलब साफ है कि ये ज्यादा से ज्यादा खराब हवा के संकेत हैं। इन जिलों के लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। बिहार के चार जिलों के अतिरिक्त 12 शहरों की हवा को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगर सबसे खराब हवा की बात करें तो टॉप पर भागलपुर है। जहां का एक्यूआई 296 रिकॉर्ड किया गया है। इसके बाद राजधानी पटना का 273, कटिहार का 296, समस्तीपुर का 258, बिहार शरीफ का 267 दर्ज किया है।
मुजफ्फरपुर का 257, मोतिहारी का 238, पूर्णिया का 234, बक्सर का 252, बेगूसराय का 226, सासाराम का एक्यूआई 212 और मुंगेर का 215 रिकॉर्ड किया गया है। ये आंकड़े भी ज्यादा खराब हवा के संकेत हैं।