पटना: केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में शनिवार शाम को गृहमंत्री बिहार पहुंचे. इस दौरान अमित शाह पटना में ही रात्री विश्राम करेंगे. इसके साथ ही गृहमंत्री राज्य के भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करने वाले हैं. 2 अप्रैल को गृहमंत्री […]
पटना: केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में शनिवार शाम को गृहमंत्री बिहार पहुंचे. इस दौरान अमित शाह पटना में ही रात्री विश्राम करेंगे. इसके साथ ही गृहमंत्री राज्य के भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करने वाले हैं. 2 अप्रैल को गृहमंत्री नवादा में जनसभा को संबोधीत करने वाले हैं. बदा दें कि पहले अमित शाह का नवादा से साथ-साथ सासाराम में भी जनसभा था, लेकिन वहां के मौजूदा हालात को देखते हुए उनका सासाराम का दौरा स्थगित कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह पटना पहुंच चुके हैं. कल अमित शाह बिहार में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. बता दें कि पिछले सात महीने में अमित शाह की यह पांचवी रैली है. बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच अमित शाह की ये रैली काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. इसके साथ ही अमित शाह की यह रैली कई सियासी मायने भी समेटे हुए है.
इस मामले में उपेंद्र कुशवाहा ने बयान जारी करते हुए कहा कि जिस तरह से यहां रामनवमी के जुलुस के दौरान पथराव और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. उससे यह साफ जाहिर होता है कि यह प्रशासन की विफलता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वजह से गृहमंत्री का दौरा भी स्थगित हुआ है. उपेंद्र कुशवाहा ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इन सारी चीजों की जानकारी दी है.
इसके साथ ही इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में नए चेहरों को जिम्मेदारी भी सौंपने की घोषणा भी की है. उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर जितेंद्रनाथ को कमान सौंपी है. इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने माधव आनंद को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के तौर पर नियुक्ति की है. इसके आलावा भी उपेंद्र कुशवाहा द्वारा कई लोगों को अलग-अलग पद सौंपे गए हैं.
बिहार में रामनवमी पर सासाराम में हुए हिंसा के कारण गृह मंत्री अमित शाह की रैली स्थगित कर दी गई हैं. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि धारा-144 लागू होने के कारण अमित शाह का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया हैं. बता दें कि सम्राट अशोक की जयंती समारोह में गृह मंत्री को शामिल होना था लेकिन अब कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
नालंदा में रामनवमी के दूसरे दिन बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित शोभायात्रा में कुछ लोगों ने पथराव किया. इसके बाद कई राउंड फायरिंग हुई. जिसमें 7 लोगों को गोली लगने की खबर सामने आई हैं. सभी लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा हैं. नालंदा के बिहारशरीफ में उपद्रवियों ने न सिर्फ पथराव किया बल्कि कई दुकानों में लूटपाट भी की. वहीं सासाराम में दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी हुई है. हिंसा को लेकर शहर में तनाव है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.