प्रशांत किशोर के बाद खान सर को भी मिला लीगल नोटिस, BPSC ने मांगा जवाब

पटना: राजधानी पटना के मशहूर शिक्षक खान सर को BPSC ने लीगल नोटिस भेजा है. आयोग ने खान ग्लोबल के सभी पांच सेंटरों को नोटिस भेजा है. बता दें कि इससे पहले BPSC ने प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजा था. विरोध प्रदर्शन के दौरान खान सर ने BPSC पर सीटें बेचने का आरोप लगाया […]

Advertisement
प्रशांत किशोर के बाद खान सर को भी मिला लीगल नोटिस, BPSC ने मांगा जवाब

Shivangi Shandilya

  • January 11, 2025 12:02 pm IST, Updated 13 hours ago

पटना: राजधानी पटना के मशहूर शिक्षक खान सर को BPSC ने लीगल नोटिस भेजा है. आयोग ने खान ग्लोबल के सभी पांच सेंटरों को नोटिस भेजा है. बता दें कि इससे पहले BPSC ने प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजा था. विरोध प्रदर्शन के दौरान खान सर ने BPSC पर सीटें बेचने का आरोप लगाया था, जिसको लेकर उनसे जवाब मांगा गया है.

एक हफ्ते के अंदर दें जवाब

BPSC ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन के दौरान खान सर द्वारा दिए गए बयान का वीडियो क्लिप भी भेजा है। आयोग ने इस मामले में खान सर से 7 दिनों के अंदर जवाब भी मांगा है। आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि इन लोगों ने अपनी कार्यशैली को लेकर कई तरह के बयान दिए हैं। निश्चित रूप से BPSC की गरिमा को ठेस पहुंची है और हम ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजकर जवाब मांगेंगे। अगर वे 7 दिनों के अंदर जवाब नहीं देते हैं तो नियमानुसार हम कानूनी कार्रवाई के लिए सरकार को भी लिखेंगे।

अभी और लोगों को मिलने वाला है नोटिस

बता दें कि गुरु रहमान समेत कई कोचिंग सेंटरों के लोग भी अभ्यर्थियों के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान ये लोग छात्रों की आवाज को हौसला बुलंद करने का नारा भी लगाया था। BPSC की कार्यशैली और प्रदेश की नीतीश सरकार पर कई सवाल उठाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए उन्हें भी अब नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है।

Advertisement