पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के कई और जिलों में नीतीश सरकार की तरफ से मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया मेट्रो को लेकर एक ताजा अपडेट दिया […]
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के कई और जिलों में नीतीश सरकार की तरफ से मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया मेट्रो को लेकर एक ताजा अपडेट दिया है. आज गुरुवार को एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि जल्द ही जिले में भी मेट्रो का निर्माण किया जाएगा.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर जीतन राम मांझी ने लिखा, “हमारा गया जी अब सिटी के नाम से नहीं बल्कि मेट्रो सिटी के नाम से जाना जाएगा. जल्द ही गया वासियों के कान में आवाज सुनाई देगी. अगला स्टेशन विष्णुपद है, दरवाजे बाईं ओर खुलेंगे. HAM हर वादा पूरा करेंगे.”
गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद मेट्रो परियोजना जिले के लिए दूसरा सबसे बड़ा विकास कार्य होगा। इससे गया का तेजी से विकास होगा। इस मेट्रो से न सिर्फ जिले के लोगों को बल्कि नवादा, नालंदा, जमुई और बांका जैसे आसपास के जिलों के लोगों को भी फायदा होगा। गया में मेट्रो के निर्माण से पूरे क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा इससे जीवन जीना और आसान हो जाएगा।