पटना। बिहार के पटना जिले में मीड डे मील खाना खाने से 200 से ज्यादा बच्चों की हालत खराब हो गई। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना मोकामा प्रखंड के मेकरा स्थित मध्य विद्यालय की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोपहर के भोजन यानी मीड […]
पटना। बिहार के पटना जिले में मीड डे मील खाना खाने से 200 से ज्यादा बच्चों की हालत खराब हो गई। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना मोकामा प्रखंड के मेकरा स्थित मध्य विद्यालय की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोपहर के भोजन यानी मीड डे मील की सब्जी में सांप गिर गया था। उस खाने को खाने के बाद से ही बच्चों की तबीयत खराब हो गई।
इस घटना के बाद बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद बच्चों की हालत में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहाहै। मीड डे मील का खाना खाने के बाद स्कूली छात्रों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के विरोध में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। साथ ही सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म करवाया। बीडीओ ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। इस बीच लगभग एक घंटे तक जाम रहा, जिससे यातायात ठप रहा। स्कूल के दर्जनों बच्चों ने आरोप लगाया है कि गुरुवार को स्कूल के मीड डे मील में चावल और आलू कद्दू की सब्जी आई थी। बच्चों को इस दौरान सब्जी में एक मरा हुआ सांप मिला। उस सांप को रसोइया ने शौचालय में फेंक दिया, जिसके बाद उस खाने को परोसकर बच्चों को दिया गया और बच्चों ने खाया।