गया के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड स्थित छकरबंधा थाना क्षेत्र में पचरुखिया के शिकारी कुआं जंगल में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यहां नक्सलियों की ओर से सीरियल तरीके से प्लांट किए गए थे 5 शक्तिशाली आईईडी बम बरामद हुए हैं। हर एक बम का वजन क़रीबन 10 किलो का है जिसे स्टील […]
गया के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड स्थित छकरबंधा थाना क्षेत्र में पचरुखिया के शिकारी कुआं जंगल में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यहां नक्सलियों की ओर से सीरियल तरीके से प्लांट किए गए थे 5 शक्तिशाली आईईडी बम बरामद हुए हैं।
हर एक बम का वजन क़रीबन 10 किलो का है जिसे स्टील के केन में छिपाकर जमीन के नीचे और चट्टानों के बीच प्लांट किया गया था। सुरक्षाबलों ने समय रहते ही साजिश को भांप लिया था और 8 घंटे चले इस सर्च ऑपरेशन के बाद बरामद किया गया , सभी विस्फोटकों को जंगल मे ही डिफ्यूज कर दिया गया ।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों की योजना सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने की थी। लेकिन उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 47 वीं बटालियन के संयुक्त नेतृत्व में चलवाया गया था।
सर्च के दौरान बमों को निष्क्रिय करते समय तेज धमाके भी हुए थे । इससे स्पष्ट हुआ था कि बम काफी शक्तिशाली थे। सीआरपीएफ अधिकारी ने पुष्टि की ये बम एक सीरियल तरीके से प्लांट किए गए थे, ताकि एक के बाद एक धमाका हो और ज्यादा से ज्यादा क्षति हो सके।
एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि ऐसे अभियान नक्सलियों की कमर तोड़ रहे हैं। कुछ दिनों में लगातार जंगलों से आईईडी, हथियार और अन्य सामग्री बरामद की जा रही थी । वहीं सूत्रों के मुताबिक, डुमरिया के जंगलों में झारखंड और छत्तीसगढ़ से आए नक्सली दस्ते छिपे होने की सूचना है। नक्सलियों का नेतृत्व कुख्यात विराट गंजू कर रहा है। इनमें महिला दस्ते भी सक्रिय हैं। ये नक्सली 20 से 25 के दस्ते में देखे गए हैं।