पटना : बिहार का मौसम बदला तो कई इलाकों में आकाशीय बिजली का कहर भी देखने को मिला. कैमूर जिले के भभुआ में वज्रपात से 24 घंटे के अंदर चार लोगों की मौत हो गयी. दो किशोरों की मौत से इलाके में मातम छाया हुआ है। इसके साथ-साथ मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल […]
पटना : बिहार का मौसम बदला तो कई इलाकों में आकाशीय बिजली का कहर भी देखने को मिला. कैमूर जिले के भभुआ में वज्रपात से 24 घंटे के अंदर चार लोगों की मौत हो गयी. दो किशोरों की मौत से इलाके में मातम छाया हुआ है। इसके साथ-साथ मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. राज्य के अन्य जिलों में भी ठनका गिरने की घटनाएं हुई हैं. पूर्णिया में बिजली गिरने से कई मवेशियों की जान चली गयी.
बता दें कि भभुआ के भगवानपुर थाना इलाके के ओरगांव के सीवान में बीते गुरुवार की देर शाम गरज के साथ हल्की बारिश हुई. इसी दौरान दो किशोर पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल चला रहे थे. तभी अचानक दोनों किशोरों के ऊपर बिजली गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव नगुला निवासी दीनानाथ राम के पुत्र प्रिंस कुमार और सुखिया पोखर गांव निवासी मुंशी राम के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है.
घटना के बाद जब लोग इमली पेड़ के पास पहुंचे तो दोनों मृत पड़े थे। इस घटना को लेकर गांव में शोक का माहौल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और दोनों शवों की जांच कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां सदर अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.