BIHAR : ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट में 19 बिहार यात्री लापता, 50 की हुई मौत

0
107
50 people from Bihar died in Odisha train accident
50 people from Bihar died in Odisha train accident

PATNA: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में काफी यात्रियों की मौत हो गई है. जिसमें से कई यात्री बिहार के भी थे. जानकारी के मुताबिक अभी 19 यात्री लापता है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने राज्य से आने वाले ट्रेन यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पहले ही अधिकारियों की एक टीम बालासोर भेज दी है.

बिहार के यात्रियों का नहीं कोई पता

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना से पूरा देश सहम उठा है. भारी संख्या में यात्रियों के मौत के बाद अभी भी यात्री लापता है. जानकारी के अनुसार बिहार के 50 यात्रियों की ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं बिहार के 19 यात्री अभी भी लापता है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) ने कहा कि बिहार के कम से कम 19 लोग, जो कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार थे, 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन दुर्घटना के बाद से लापता हैं, जिसमें 288 लोग मारे गए थे। कोरोमंडल एक्सप्रेस में लापता 19 बिहार यात्रियों में दरभंगा से 2, मधुबनी जिले के चार, मुज्जफरपुर से 2, सीतामढ़ी से 1, समस्तीपुर से 2, पूर्वी चंपारण से 2, शेखपुरा से 1, सिवान से 1 और बेगूसराय से 1 जन शामिल थे.

50 यात्रियों की मौत

बुधवार रात जारी बयान जारी किया गया. जिसमें पता चला कि बिहार के अलग -अलग जिलों के कम से कम 50 लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई है और ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में 43 घायल हो गए हैं. दरअसल ट्रेन हादसे में मरने वाले बिहार के 50 लोगों में मधुबनी से 6, भागलपुर से 7, पूर्वी चंपारण से 3, पूर्णिया 2, पश्चिम चंपारण 3, नवादा से 2, दरभंगा से, जमुई से 2, समस्तीपुर से 3, बांका से 1, बेवगुईसराय से 1, गया से 1, खगड़िया से 3, शरसा से 1, सीतामढ़ी से 1 और मुंगेर 1 जान शामिल थे.