Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बेमौसम बरसात में हजारों हेक्टेयर फसल नष्ट, मुआवजा देगी सरकार

बेमौसम बरसात में हजारों हेक्टेयर फसल नष्ट, मुआवजा देगी सरकार

पटना: बिहार में बेमौसम बारिश के कारण किसान परेशान हैं. इस बारिश में उनकी फसल लगातार खराब हो रही है. बीते दिनों की बारिश में बिहार समेत अन्य कई राज्यों में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इसको लेकर अब सरकार ने उनके नुकसान की भरपाई का निर्णय लिया है. सरकार ने जानकारी देते […]

Advertisement
  • March 22, 2023 1:40 pm IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में बेमौसम बारिश के कारण किसान परेशान हैं. इस बारिश में उनकी फसल लगातार खराब हो रही है. बीते दिनों की बारिश में बिहार समेत अन्य कई राज्यों में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इसको लेकर अब सरकार ने उनके नुकसान की भरपाई का निर्णय लिया है. सरकार ने जानकारी देते हुए कहा है कि ओलावृष्टि में फसलों की नुकसान का भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी.

16,531 हेक्टेयर फसल नष्ट

बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत विधानसभा में जानकारी दिया कि पिछले एक सप्ताह में गया, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले में 16,531 हेक्टेयर में फसल नष्ट हो गई है. इस मामले में कृषि मंत्री ने कहा कि हम हर जिले के जिलाधिकारी से लगातार ये निर्देश दे रहे हैं कि फसलों की नुकसान की गणना करें और कृषि मंत्रालय को यथासंभव रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

अधिकारियों को दिया जा चुका है निर्देश

इसके साथ ही कृषि मंत्री ने कृषि अधिकारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में नुकसान की समीक्षा करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जैसे ही सारी रिपोर्ट्स आ जाएंगी. हम मुआवजा देने का कार्य शुरू करेंगे.


Advertisement