Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: SSC परीक्षा देकर ममेरे भाई के साथ लौट रही छात्रा को ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की हुई मौत

बिहार: SSC परीक्षा देकर ममेरे भाई के साथ लौट रही छात्रा को ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की हुई मौत

पटना। भागलपुर से एससीसी का एग्जाम देकर लौट रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा मधु कुमारी अपने ममेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल से लौट रही थी। तभी विक्रमशिला पुल पर ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी, इससे दोनों की मौत हो गई। इस हादसे […]

Advertisement
  • February 6, 2023 11:17 am IST, Updated 2 years ago

पटना। भागलपुर से एससीसी का एग्जाम देकर लौट रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा मधु कुमारी अपने ममेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल से लौट रही थी। तभी विक्रमशिला पुल पर ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी, इससे दोनों की मौत हो गई। इस हादसे से घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का बुरा हाल है।

ममेरा भाई था युवक

मृतकों की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी ब्रजेश कुमार एवं रंगरा चौक थाना इलाके के सधुवा गांव की रहने वाली मधु कुमारी के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक ब्रजेश मधु का चचेरा भाई था। भागलपुर से एसएससी की परीक्षा देकर लौटते वक्त ट्रक से हुई टक्कर में दोनों भाई-बहनों की मौत हो गई।

पुल पर लगा लंबा जाम

हादसे के बाद मौके पर लोग इक्कठे हो गए और उन्हें समीप के मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करके उन्हें परिजनों को सौंप दिया जायेगा। उधर सड़क दुर्घटना से विक्रमशिला पुल पर काफी लंबा जाम लग गया। हालांकि ट्रक चालक फरार हो गया है।


Advertisement