पटना। पटना के बाढ़ एनटीपीसी थाना क्षेत्र के सहनौरा गांव में रविवार (26 मई) को गंगा में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद बच्चों के परिवार और गांव में सन्नाटा पसरा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी में शवों की खोजबीन शुरू कर दिया। एक ही परिवार […]
पटना। पटना के बाढ़ एनटीपीसी थाना क्षेत्र के सहनौरा गांव में रविवार (26 मई) को गंगा में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद बच्चों के परिवार और गांव में सन्नाटा पसरा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी में शवों की खोजबीन शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार चारों बच्चे एक ही परिवार के थे. बताया जाता है कि सभी गंगा घाट पर खेलने के लिए गए थे. उसके बाद वो नदी में नहाने चले गए. नहाने के दौरान एक बच्चा डूबने लगा, तभी उसे बचाने के लिए 3 और बच्चे आगे आए, लेकिन बचा नहीं सके. इस दौरान चारों बारी-बारी से डूब गए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने सभी किशोर का शव नदी से निकाल लिया है. उसके बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.