पटना। आज बिहार में पीएम मोदी का रोड शो होने वाला है। हालांकि, इस रोड शो को लेकर ट्रेनों के रूट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। संपूर्ण क्रांति समेत अन्य TRAIN पटना जंक्शन पर भी पहले की तरह रुकेगी। यात्रियों को आज होने वाले परेशानियो को देखते हुए दानापुर और राजेंद्र नगर में अतिरिक्त […]
पटना। आज बिहार में पीएम मोदी का रोड शो होने वाला है। हालांकि, इस रोड शो को लेकर ट्रेनों के रूट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। संपूर्ण क्रांति समेत अन्य TRAIN पटना जंक्शन पर भी पहले की तरह रुकेगी। यात्रियों को आज होने वाले परेशानियो को देखते हुए दानापुर और राजेंद्र नगर में अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। हालांकि, पहले खबर आ रही थी कि राजधानी समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जाएगा।
PM नरेन्द्र मोदी रविवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं। वे रविवार की शाम पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले पटना शहर में दो किमी लंबा रोड शो में भाग लेंगे। यह रोड शो भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड, साहित्य सम्मेलन, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन तक निकाला चलेगा। करीब तीन घंटे तक चलने वाले रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री ऊंचे वाहन से आम जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे और लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान का आग्रह करेंगे।