Sunday, November 10, 2024

Bihar: बजट में युवाओं के लिए बंपर बहाली, युवा और रोजगार को सरकार ने रखा प्रथम

पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज महागठबंधन सरकार की ओर से वित्त मंत्री विजय चौधरी बजट 2023 पेश कर रहे है। इस बार के बिहार बजट में रोजगार पर अधिक ध्यान दिया गया है। विजय चौधरी ने कहा कि हमारे बजट में युवा और रोजगार को सबसे प्रथम रखा गया है क्योंकि युवा शक्ति ही बिहार की शक्ति है। प्रदेश में 32 फीसद आबादी युवाओं की है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी। पुलिस और शिक्षक पदों पर बंपर बहाली की जायेगी। इसके तहत पुलिस विभाग में 75 हज़ार 543 पदों को मंजूरी दी गई है। वहीं स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली की जायेगी। इंजीनियरिंग कॉलेजों में 522 शिक्षक बहाल होंगे। बीएसएससी में 29000 और बीटीएस में 12000 भर्तियां निकलेगी। बीपीएससी के जरिए 49 हज़ार रिक्त सीटों को भरा जाएगा। राज्य में इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की भी स्थापना की जायेगी।

हमारे योजनाओं का नक़ल कर रही केंद्र सरकार

बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र की सरकार हमारे योजनाओं की नक़ल करती है। जिसमें उन्होंने बिहार सरकार की कुछ योजनाओं का भी जिक्र किया था।उन्होंने कहा था कि बिहार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का देश में अनुकरण हो रहा है। जैसे वर्ष 2016 में बिहार सरकार ने हर घर नल जल योजना लागू किया, जिसे बाद में केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में जल जीवन मिशन के तहत लागू किया है। वहीं वर्ष 2017 में हमने जीविका योजना लागू की, जिसके आधार पर साल 2015 में केंद्र ने दीनदयाल योजना शुरू की। साल 2019 में राज्य में जल जीवन हरियाली योजना शुरू की गई, जिसके बाद केंद्र ने अप्रैल 2022 में अमृत सरोवर योजना शुरू की।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news