Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Tejashwi Yadav : तेजस्वी ने मंच पर कह दी ऐसी बात कि लोग लगाने लगे ठहाके, लालू के अंदाज में ले ली BJP की चुटकी

Tejashwi Yadav : तेजस्वी ने मंच पर कह दी ऐसी बात कि लोग लगाने लगे ठहाके, लालू के अंदाज में ले ली BJP की चुटकी

Bihar Political News लोकसभा चुनाव को लेकर सभी नेता रैलियां और जनसभाएं कर रहे है। इसी क्रम में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कटिहार में लोगों को संबोधित किया। चिलचिलाती धूप के बीच नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बरारी के जागेश्वर उच्च विद्याल के मैदान में […]

Advertisement
  • April 21, 2024 5:30 am IST, Updated 1 year ago

Bihar Political News लोकसभा चुनाव को लेकर सभी नेता रैलियां और जनसभाएं कर रहे है। इसी क्रम में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कटिहार में लोगों को संबोधित किया। चिलचिलाती धूप के बीच नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बरारी के जागेश्वर उच्च विद्याल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशी तारिक अनवर को वोट देने की अपील की। तेजस्वी यादव अपने भाषण के वक्त लालू यादव के अंदाज में दिखे

तेजस्वी यादव बोले चाचा नहीं…

तेज धूप के बीच तेजस्वी ने अपने पिता लालू यादव के अंदाज में बीच – बीच में मजाकिया लहजे में भी भाषण देकर उमस भरी गर्मी में सुनने आए लोगों को कुछ देर तक के लिए बांधे रखा। उन्होंने कलम व तलवार पर अपने संबोधन मे कहा नौकरी मिलने से फट से शादी हो जाता है और फसाद करने वाले को जेल की हवा खानी पड़ती है। साथ ही थाने व वकील को भी चढ़ावा देना पड़ता है। जिससे कोई लड़की ऐसे लड़के से शादी करना पसंद नही करती है। वहीं, उनके चाचा नहीं पलटते तो दस लाख और नौकरी देते।

लालू नहीं डरे तो उसका बेटा क्या डरेगा- तेजस्वी यादव

भाजपा मे शामिल होने पर भ्रष्टाचार वाशिंग मशीन में धूल जाता है, कहते ही लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। वही ED से लालू नहीं डरे तो उसका बेटा क्या डरेगा के भाषण के अंदाज पर लोग ठहाके लगाते दिखे। उमस भरी गर्मी के कारण सभा स्थल पर भीड़ कम देखी गई। हेलीकॉप्टर के उतरते ही मैदान में लोगों की भीड़ जुटी। तपती धूप के कारण आधे से अधिक मैदान खाली था। लोग मंच के आगे बने टेंट व पेड़ की छांव के नीचे भाषण सुनते नजर आए। इसके साथ, तेजस्वी ने मंच से फिर नौकरी की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी बनती है तो हम 15 अगस्त से एक करोड़ नौजवानो को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। रक्षा बंधन पर बहनों को एक लाख रुपये का गिफ्ट भी भेंट किया जाएगा।


Advertisement