Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Cancelled Train For Bihar: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें…, 14-16 अप्रैल के बीच बिहार की कई ट्रेनें हुई कैंसिल

Cancelled Train For Bihar: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें…, 14-16 अप्रैल के बीच बिहार की कई ट्रेनें हुई कैंसिल

पटना। गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के जगतबेला-सहजनवा-मगहर स्टेशनों के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग के परिप्रेक्ष्य में नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण 14 से 16 अप्रैल के बीच छपरा पहुंचने, छपरा खुलने व गुजरने वाली कई गाड़ियों को कैंसिल किया गया है। इन ट्रेनों को किया गया निरस्त बता दें कि छपरा कचहरी से 14 एवं 15 अप्रैल को […]

Advertisement
  • April 14, 2024 6:46 am IST, Updated 1 year ago

पटना। गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के जगतबेला-सहजनवा-मगहर स्टेशनों के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग के परिप्रेक्ष्य में नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण 14 से 16 अप्रैल के बीच छपरा पहुंचने, छपरा खुलने व गुजरने वाली कई गाड़ियों को कैंसिल किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

बता दें कि छपरा कचहरी से 14 एवं 15 अप्रैल को चलने वाली 15114 (छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस) और गोमती नगर से छपरा की ओर चलने वाली 5113 (गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस) 14 और 15 अप्रैल को रद्द की गई हैं। वहीं पाटलिपुत्र से 15 एवं 16 अप्रैल को चलने वाली 12529 ( पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस) लखनऊ जंक्शन से 15 एवं 16 अप्रैल को चलने वाली 12530 (लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस) छपरा से 15 अप्रैल को चलने वाली 22531 (छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस) मथुरा जंक्शन से 15 अप्रैल को चलने वाली 22532 (मथुरा जंक्शन -छपरा एक्सप्रेस) कैंसिल हुई हैं।


Advertisement