Monday, September 23, 2024

‘लालू यादव से बात की लेकिन…’, आरजेडी के पूर्व सांसद ने थामा जेडीयू का हाथ; पार्टी नेताओं के सामने बताई अंदर की बात

पटना। RJD के पूर्व राज्यसभा सदस्य व कटिहार मेडिकल कॉलेज के संस्थापक अशफाक करीम ने शनिवार को जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री विजय चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, बिजेंद्र प्रसाद यादव व राज्य सभा सदस्य संजय झा तथा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने करीम व उनके साथ आए लगभग 50 लोगों को जदयू की सदस्यता ग्रहण कराई।इस मौके पर करीम ने कहा कि राजद की हकमारी उन्हें बर्दाश्त नहीं हुई इसलिए उन्होंने उस दल को छोड़ दिया। अल्पसंख्यकों के 18 प्रतिशत वोट हैं, पर उन्हें लोकसभा चुनाव में केवल दो सीट दी गई। अल्पसंख्यकों को नीतीश कुमार पर भरोसा है। अशफाक करीम ने कहा कि अल्पसंख्यकों की राजद में अनदेखी के खिलाफ उन्होंने लालू प्रसाद से भी बात की पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। अल्पसंख्यकों का 90 फीसद वोट पहले राजद को जाता था, पर अब वह कहां जाएगा यह सभी को मालूम है।

नीतीश कुमार पर भरोसा

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर भरोसा है, क्योंकि उन्होंने अल्पसंख्यकों के हित में काम किया है। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि इस बार अल्पसंख्यक समाज के लोगों का झुकाव JDU की ओर है। अकलियत समाज के लोगों के हक में नीतीश कुमार ने किस तरह से निर्णय लिए हैं वह उस समाज के लोगों को मालूम है। करीम ने यह भी कहा कि BJP के साथ रहते हुए भी नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के हितों के लिए काम किया है। RJD के कार्यकाल में भागलपुर दंगे के दोषियों को बचाया गया, जबकि नीतीश कुमार ने उन्हें सजा दिलाई। मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में मुस्लिम बहुल जिले में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news