Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बेगूसराय में एक घर में आग लगी, फिर दुकान को भी चपेट में लिया, लाखों का हुआ नुकसान

बेगूसराय में एक घर में आग लगी, फिर दुकान को भी चपेट में लिया, लाखों का हुआ नुकसान

बिहार। बेगूसराय में एक बार फिर से आग का तांडव देखने को मिला है। जहां आग लगने से एक घर और एक दुकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वहीं, घर और दुकान में रखा सारा सामान भी पूरी तरह से जल गया। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। […]

Advertisement
  • April 11, 2024 8:26 am IST, Updated 1 year ago

बिहार। बेगूसराय में एक बार फिर से आग का तांडव देखने को मिला है। जहां आग लगने से एक घर और एक दुकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वहीं, घर और दुकान में रखा सारा सामान भी पूरी तरह से जल गया। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे विफल हो गए और घर और दुकान धू-धू कर जल गई। यह पूरा मामला बीरपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव का है।

लाखो का समान हुआ खाक

जानकारी के मुताबिक, बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण पहले घर में आग लगी। फिर आग ने विकराल रुप धारण किया जिस कारण घर के सामने दुकान भी पूरी तरह से राख हो गई। हालांकि लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग के विकराल रूप के सामने सारे प्रयास विफल हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी गई। उसके बाद दमकल कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने की घटना में लाखों का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।


Advertisement