पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी हैं। बताया जा रहा है कि रोहिणी आज हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करके सारण से अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं। सारण की जनता से आशीर्वाद लेंगी रोहिणी […]
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी हैं। बताया जा रहा है कि रोहिणी आज हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करके सारण से अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं।
इससे पहले कल रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि 1 अप्रैल को में सोनपुर के हरिहरनाथ बाबा के दरबार में माथा टेकने आ रही हूं। साथ ही सारण की अभिभावक जनता मालिक से आशीर्वाद भी लेना है। प्रणाम ..जय सारण .. जय बिहार.. जय इंडिया गठबंधन.. जय राजद ..आपकी अपनी .. आपकी बहन .. आपकी बेटी रोहिणी आचार्या।
बता दें कि रोहिणी आचार्य ने एमबीबीएस कर रखा है। साल 2002 में उनकी शादी रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी व लालू यादव के करीबी दोस्त राय रणविजय सिंह के बेटे समरेश सिंह से हुई थी। समरेश सिंह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। पिछले 20 साल से रोहिणी अपने पति और दो बेटों के साथ में सिंगापुर और अमेरिका में रह रहीं हैं। साल 2017 में भी उनके चुनाव लड़ने की ख़बरें आई थी लेकिन तब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा।