Monday, September 23, 2024

Bihar Board 10th Result 2024: देखें मैट्रिक परीक्षा में टॉप-5 में आने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट

पटना। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोपहर में दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। परीक्षा में 82.9% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पूर्णिया के शिवांकर ने पूरे राज्य में टॉप किया है। वहीं समस्तीपुर के आदर्श सेकेंड टॉपर रहे हैं। आइये जानते हैं मैट्रिक परीक्षा में टॉप-5 में आने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट –

टॉप-5 स्टूडेंट्स

  1. शिवांकर कुमार- 489
  2. आदर्श कुमार- 488
    3 . आदित्य कुमार- 486
    3 .पलक कुमारी- 486
    3 .सुमन कुमार- 486
    3 .साजिया परवीन-486
  3. अजीत कुमार- 485
  4. राहुल कुमार-485
  5. हरे राम-484
  6. सेजल कुमारी-484

इतने लाख स्टूडेंट्स पास

इस बार 16 लाख 64 हजार 252 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 82.91% यानी 13 लाख 79 हजार 542 हुए हैं। 4 लाख 52 हजार 302 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से, 5 लाख 24 हजार 965 छात्र सेकेंड डिवीजन से और 3 लाख 80 हजार 732 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।

इन वेबसाइट पर चेक करें अपना रिजल्ट- ‘

biharboardonline.bihar.gov.in
biharboardonline.com
result.biharboardonline.com
econdary.biharboardonline.com

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news