पटना। बिहार सरकार में मंत्री व जदयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। हालांकि इसका अभी आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ये लगभग तय माना जा रहा है कि शांभवी चौधरी लोकसभा चुनाव में अपना किस्मत आजमाने जा रही है। जानें शांभवी […]
पटना। बिहार सरकार में मंत्री व जदयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। हालांकि इसका अभी आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ये लगभग तय माना जा रहा है कि शांभवी चौधरी लोकसभा चुनाव में अपना किस्मत आजमाने जा रही है।
ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से पढ़ाई की हैं। इसके अलावा उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से Sociology में Phd कर रखी हैं। अभी वो पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल में डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं। इसके अलावा वो सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं।
मालूम हो कि अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की बहू हैं। उनकी शादी किशोर कुणाल के बेटे शायन कुणाल के साथ हो रखी है। शांभवी के LJP(R) से चुनाव लड़ने के फैसले पर पिता अशोक चौधरी ने कहा कि यह फैसला उनके ससुराल वालों का है।