पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर धुंआधार प्रचार के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। बीजेपी ने इस बार […]
पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर धुंआधार प्रचार के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। बीजेपी ने इस बार लिस्ट से पवन सिंह को बाहर कर दिया है। इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी हाईकमान पवन सिंह से नाराज है।
दरअसल बीजेपी ने भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। पवन सिंह आरा से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन भाजपा ने उन्हें बिहार से प्रत्याशी नहीं बनाया। इसके बाद अब स्टार प्रचारक के लिस्ट से भी हटा दिया है। बीजेपी द्वारा जारी किए गए 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पवन सिंह का नाम नहीं है।