पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB ने शनिवार दोपहर को इंटर का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार कॉमर्स स्ट्रीम में शेखपुरा की प्रिया कुमारी स्टेट टॉपर है। उन्हें 95.6% मार्क्स प्राप्त हुए हैं। प्रिया एक किराना दुकानदार की बेटी हैं। उनके रिजल्ट से सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि जिले में ख़ुशी का […]
पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB ने शनिवार दोपहर को इंटर का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार कॉमर्स स्ट्रीम में शेखपुरा की प्रिया कुमारी स्टेट टॉपर है। उन्हें 95.6% मार्क्स प्राप्त हुए हैं। प्रिया एक किराना दुकानदार की बेटी हैं। उनके रिजल्ट से सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि जिले में ख़ुशी का माहौल है।
शेखपुरा के बरबीघा शहर के छोटी संगत मोहल्ला में रहने वाली प्रिया ने बताया कि सेल्फ स्टडी, मेहनत और लगन उन्हें यह सफलता मिली है। इसमें उनके माता-पिता और शिक्षक का काफी योगदान रहा है। उनके मोटिवेशन से ही उन्हें पढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रिया बरबीघा के महात्मा गांधी आदर्श उच्च विद्यालय की छात्रा है। मैट्रिक की परीक्षा में भी वो स्टेट टॉपर की लिस्ट में 11वें स्थान पर थी।
प्रिया दो बहनें हैं और उनकी बड़ी बहन घर पर रहकर सीए की तैयारी कर रही है। प्रिया जब इंटर का एग्जाम देने वाली थी तो उससे पहले उनके पैर पर गर्म पानी गिर गया था। इससे वो बुरी तरह झुलस गईं थी। परीक्षा के दिनों में हर दिन पट्टी बदलकर एग्जाम देने जाती थी। व्हील चेयर पर बैठकर उन्होंने एग्जाम दिया लेकिन हिम्मत नहीं हारी।