Friday, September 20, 2024

Bihar Board 12th Result: 12वीं टाॅपर्स पर सरकार मेहरबान, होगी पैसों की बारिश, जानें क्या मिलेगा इनाम

पटना। बिहार बॉर्ड ने आज इंटर (Bihar Board 12th Result) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंटर की परीक्षा में इस बार 87.21% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आर्ट्स फैकल्टी में 86.15%, कॉमर्स में 94.88% और साइंस में 87.8% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस में स्टेट टॉपर हैं। आर्ट्स में पटना के तुषार और कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया ने टॉप किया है। बता दें कि बिहार में टॉपर्स पर सरकार मेहरबान है। सरकार की तरफ से उन्हें इनाम दिया जायेगा।

इतने रुपये का मिलेगा इनाम

दरअसल 12वीं में तीनों स्ट्रीम में टाॅप करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार 1 लाख रुपये इनाम के तौर पर देती है। वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले स्टूडेंट्स को 75-75 हजार रुपए जबकि तीसरे नंबर पर रहने वाले को 50-50 हजार रुपये सरकार देगी। इसके अलावा टॉपर्स लिस्ट में शामिल अन्य छात्र-छात्रों को लैपटॉप दिया जायेगा।

लड़कियों ने मारी फिर से बाजी

इस बार भी छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 88.84% है जबकि छात्रों का पासिंग परसेंटेज 85.69% है। वहीं पिछले साल से ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछली बार 83.7 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि इस बार 87.21% पास हुए हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news