पटना। बिहार बॉर्ड ने आज इंटर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंटर की परीक्षा में इस बार 87.21% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आर्ट्स फैकल्टी में 86.15%, कॉमर्स में 94.88% और साइंस में 87.8% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस में स्टेट टॉपर हैं। आर्ट्स में पटना के तुषार और […]
पटना। बिहार बॉर्ड ने आज इंटर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंटर की परीक्षा में इस बार 87.21% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आर्ट्स फैकल्टी में 86.15%, कॉमर्स में 94.88% और साइंस में 87.8% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस में स्टेट टॉपर हैं। आर्ट्स में पटना के तुषार और कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया ने टॉप किया है।
इस बार भी छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 88.84% है जबकि छात्रों का पासिंग परसेंटेज 85.69% है। वहीं पिछले साल से ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछली बार 83.7 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि इस बार 87.21% पास हुए हैं।
बता दें कि छठी बार है जब बिहार बोर्ड देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है। इंटर परीक्षा के लिए इस वर्ष 13,04,352 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से छात्रों की संख्या 6,77,921 और छात्राओं की संख्या 6,26,431 है। 1 फरवरी से 12 फरवरी तक परीक्षा आयोजित किया गया था।
बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट घोषित, इस लिंक से चेक करें परिणाम