Tuesday, September 24, 2024

CAA को लेकर विपक्ष पर बरसे गिरिराज सिंह, बोले- कहां जाएंगे प्रताड़ित हिंदू

लखनऊ। केंद्र सरकार ने 11 मार्च को देश में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू कर दिया है। इसके बाद से ही विपक्ष इसे लेकर हंगामा कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि CAA के जरिए भाजपा नया वोट बैंक बना रही है। विपक्ष के इस आरोप पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।

कहां जायेंगे प्रताड़ित हिंदू

पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं विपक्षी दलों की सोच से दुखी हूं।अरविंद केजरीवाल हिंदुओं को गाली दे रहे हैं लेकिन जब पाकिस्तान में हिंदू बेटियों का विवाह समारोह के दौरान अपहरण कर लिया जाता है तब वे कभी नहीं बोलते…प्रताड़ित हिंदू कहां जाएंगे?

देशभर में लागू हुआ CAA

बता दें कि 11 मार्च, सोमवार शाम को चार वर्ष के लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार ने नागरिकता संसोधन कानून को लागू कर दिया। सीएए को साल 2019 में संसद के दोनों सदन से पारित करा लिया गया था। जिसके एक दिन बाद ही राष्ट्रपति ने तीनों बिल को मंजूरी दे दी थी। कोविड की वजह से बिल लागू नहीं हो पाई थी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news