पटना। राज्य में NDA की सरकार बनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह पहली बार आज बिहार आये हैं। अमित शाह ने पटना के जगदेव पथ स्थित ICAR परिसर में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद अमित शाह राजधानी पटना के पालीगंज में कृषि फॉर्म हाउस ग्राउंड में पिछड़ा-अतिपिछड़ा महा सम्मेलन में […]
पटना। राज्य में NDA की सरकार बनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह पहली बार आज बिहार आये हैं। अमित शाह ने पटना के जगदेव पथ स्थित ICAR परिसर में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद अमित शाह राजधानी पटना के पालीगंज में कृषि फॉर्म हाउस ग्राउंड में पिछड़ा-अतिपिछड़ा महा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे।
पालीगंज पहुँचने से पहले गृह मंत्री शाह ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने पिछड़ों और वंचितों के कल्याण को चरितार्थ कर उनके जीवनस्तर को ऊपर उठाने का काम किया है। आज पटना (बिहार) में आयोजित “पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन” में प्रदेशभर से आये पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के बहनों-भाइयों से संवाद करूँगा।
बता दें कि पिछले 17 महीने में अमित शाह 9वीं बार बिहार आ रहे हैं। सितंबर 2022 से वो लगातार एक्टिव देखे जा रहे हैं। सूबे में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सितंबर 2022 में पूर्णिया से चुनावी कैंपेन की उन्होंने शुरुआत की थी। इसके बाद वो पटना, बेतिया, सारण, नवादा, लखीसराय, झंझारपुर, मुजफ्फरपुर और वैशाली में जनसभा कर चुके हैं।