पटना। बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार आज विश्वास मत पेश करेंगे। इससे पहले सदन में बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने स्पीकर को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। वहीं राजद के तीन विधायक पाला बदलकर सत्ता पक्ष की तरफ आ गए हैं। बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे व राजद विधायक चेतन आनंद […]
पटना। बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार आज विश्वास मत पेश करेंगे। इससे पहले सदन में बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने स्पीकर को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। वहीं राजद के तीन विधायक पाला बदलकर सत्ता पक्ष की तरफ आ गए हैं। बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे व राजद विधायक चेतन आनंद एनडीए के खेमे में आ गए हैं।
वहीं NDA खेमे में आते ही चेतन आनंद ने RJD पर निशाना साधा है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सबको पिलाना है। बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने राजद सांसद मनोज झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। दरअसल महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए मनोज झा ने ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता पढ़ी थी और उसमें ठाकुरों का जिक्र किया था।
इसका जवाब देते हुए चेतन आनंद ने कहा था कि हम”ठाकुर “हैं। सबको साथ लेकर चलते हैं। समाजवाद में किसी एक जाति को टार्गेट करना समाजवाद के नाम पर दोगलापन के अलावा कुछ नहीं है। जब हम दूसरों के बारे में गलत नही सुन सकते तो अपने(ठाकुरों)पर अभद्र टिप्पणी बिल्कुल नही बर्दाश्त करेंगे। वहीं अब जब चेतन आनंद NDA खेमे में शामिल हो गए हैं तो उन्होंने एक बार फिर से ठाकुर वाली बात को लेकर राजद को घेरा है।