Friday, September 20, 2024

बिहार में सियासी हलचल के बीच सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे तेजस्वी, नए साल पर पहली बार मुलाकात

पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस अणे मार्ग पहुंचे। नए साल पर दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट बातचीत चली है। ललन सिंह के इस्तीफे के बाद दोनों नेताओं के बीच हुई यह मुलाकात अहम मानी जा रही है।

दलाई लामा से की थी मुलाकात

वहीं सीएम से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से कोई बात नहीं की। इससे पहले तेजस्वी यादव दलाई लामा से मिले और उनसे आशीर्वाद लिया। बता दें कि गुरुवार को तेजस्वी यादव दलाई लामा से मिलने गया पहुंचे। लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव को 5 जनवरी को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने जाने से इंकार कर दिया है।

पहले भी अचानक मिलने पहुंचे थे तेजस्वी

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री से मिलने सीएम आवास पहुंचे थे। कहा ये भी जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम नीतीश से फ़ोन पर बात की थी। दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद से नीतीश कुमार की नाराजगी की ख़बरें सामने आ रही है। वहीं कांग्रेस किसी भी कीमत पर नीतीश को नाराज नहीं करना चाहती। इस कारण उनको गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news