Thursday, September 19, 2024

बिहार ट्रेन हादसा: 10 ट्रेनें रद्द और 21 डायवर्ट, जारी हुई मृतकों की लिस्ट

पटना। बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार की रात रघुनाथ रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की 21 डिब्बे पटरी से उतर गए जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं। इस रेल हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है जिनमें दो पुरूष, एक महिला और एक 5 साल की बच्ची शामिल है।

घायलों का इन अस्पतालों में हो रहा इलाज

बिहार पुलिस ने इस हादसे के बारे में एक्स पर जानकारी दी है कि बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना में 04 व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना है जिसमें 02 महिला असम की तथा 01 पुरुष किशनगंज के रहने वाले हैं। इसमें करीब 75 से 80 व्यक्ति घायल हैं जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जिसमें बक्सर सदर अस्पताल में 12, डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में 02 , रघुनाथपुर पी.एच.सी में 33, आरा में 04, जगदीशपुर में 04 तथा पटना में 23 लोगों का ईलाज चल रहा है।

इस वजह से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक पटरी में क्रैक होने की वजह से यह हादसा हुआ है हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं इस हादसे के बाद 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 21 को डायवर्ट कर दिया गया। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनके नाम हैं –

  • पटना-पुरी स्पेशल (03230)
  • सासाराम-आरा स्पेशल (03620)भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617)
  • पटना – डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203)
  • पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375)
  • पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210) आरा तक ही चलेगी।
Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news