पटना। बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद बचाव कर्मी कार्य पर लगे हुए हैं. दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है. जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें से 20 लोगों की हालत गंभीर […]
पटना। बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद बचाव कर्मी कार्य पर लगे हुए हैं. दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है. जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें से 20 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि भयावह दृश्य है. यहां के लोगों ने जिस तरह से राहत बचाव कार्य में सहयोग किया वह सराहनीय है. यहां के लोगों ने हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं, जिलाअध्यक्ष को जानकारी दी. मैंने रेल मंत्री से लेकर पीएम दफ्तर तक जानकारी दी. फिलहाल राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. आसपास के अस्पतालों को जानकारी दी गई. मौके पर रेलवे की टीम आ चुकी है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम परिचालन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हैं. फिलहाल हादसे की जांच पड़ताल चल रही है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मुझे जैसे ही इसकी खबर मिली मैंने तुरंत रेल मंत्री, NDRF, SDRF, बिहार के मुख्य सचिव, ज़िलाधिकारी आदि अधिकारियों को सूचना दी. मैं लोगों से अपील करुंगा की वे बड़ी संख्या आएं और पीड़ित लोगों की मदद करें. इस घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है।हेल्पलाइन नंबर जारीनॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर कामाख्या रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ए.के. सिन्हा ने कहा कि कामाख्या रेलवे स्टेशन पर एक हेल्पलाइन नंबर (03612674857) जारी किया गया है. इस नंबर पर लोग जानकारी ले सकते हैं. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर SDPO राजीव चंद्र सिंह ने कहा कि दुर्घटना में कोई भी बोगी उलटी नहीं है. जिसकी वजह से मृतकों और घायलों की संख्या कम है. अभी हम मृतकों की पुष्टि नहीं कर सकते लेकिन सुनने में आ रहा है कि 4 लोगों की मौत हुई है. अभी बोगी काटी जा रही है. मौके पर एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है।