पटना। युवक अपनी पत्नी के साथ चुटेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पत्नी के साथ दर्शन करने गया था। इस दौरान मोबाइल से सेल्फी लेते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और पहाड़ से करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। 2 मई को ही हुई थी शादी बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में चुटिया […]
पटना। युवक अपनी पत्नी के साथ चुटेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पत्नी के साथ दर्शन करने गया था। इस दौरान मोबाइल से सेल्फी लेते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और पहाड़ से करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया।
बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में चुटिया पहाड़ पर स्थित चुटेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पत्नी के साथ पूजा करने गए युवक की सेल्फी के चक्कर में मौत हो गई। युवक की पहचान शंभूगंज प्रखंड के श्यामपुर डाका निवासी कैलाश दास के पुत्र रंजीत दास (25 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रंजीत की शादी 2 मई 2023 को हुई थी। परिजनों के अनुसार सोमवार को रंजीत अपनी पत्नी रूपा के साथ चुटेश्वरनाथ शिव मंदिर में पूजा -अर्चना करने गया था। इसी दौरान वह अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगा और अचानक से पैर फिसलने से वह पहाड़ से नीचे करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिसके बाद उसे को सीएचसी अस्पताल लाया गया। जहां डॉ. प्रणय कुमार ने देखने के बाद रंजीत को मृत घोषित कर दिया।
शंभूगंज थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन परिजन शव को अपने घर लेकर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है। वहीं घटना के बाद घर में मातम का माहौल है। घटना से आहत हुई रंजित की पत्नी भी रो-रोकर बेहाल है। रंजीत की मां धुरो देवी भी रो-रोकर बेहोश हो जा रही है। बता दें कि कैलाश दास के छह बेटे-बेटियों में रंजीत दास दूसरे नंबर पर था और इसी साल मई में उसकी शादी हुई थी।