पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज यानी मंगलवार को फिर से पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को 51 संगठन जिलों के अध्यक्षों और प्रमंडल प्रभारियों के साथ बैठक की थी। करीब 5 घंटे चली इस बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी के […]
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज यानी मंगलवार को फिर से पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को 51 संगठन जिलों के अध्यक्षों और प्रमंडल प्रभारियों के साथ बैठक की थी। करीब 5 घंटे चली इस बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष भी उपस्थित हुए थे। इस दौरान सीएम नीतीश ने बारी-बारी से सभी जिलाध्यक्षों से बात की और उनकी तरफ से फीडबैक लिया। सीएम नीतीश ने सभी से कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दीजिये।
वहीं इसी कड़ी में आज सीएम नीतीश कुमार सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के 534 प्रखंड अध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। बैठक के दौरान ग्राउंड जीरो से सरकार के काम-काज, I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर जनता के बीच क्या राय है पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि सीएम आवास पर पहुंचे प्रखंड अध्यक्षों ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को पीएम पद का दावेदार बताया है।