पटना: बिहार एक नालंदा स्थित कुल गांव में 40 फिट गहरे बोरवेल में गिरे 3 साल के मासूम शिवम को जिंदा बहार निकाल लिया गया है। कई घंटों के रेस्क्यू के बाद NDRF की टीम को सफलता मिली। बाहर निकलते ही मेडिकल टीम ने बच्चे का चेकअप किया। रेस्क्यू सफल होने के बाद वहां पर मौजूद लोगों के चेहरे पर खुशी आई। इससे पहले लोगों ने बताया था कि बच्चा मां के पीछे-पीछे खेत की ओर जा रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और शिवम बोरवेल में गिर गया। ये बोरवेल 40 फिट गहरा है और इसमें से बच्चे के चीखने की आवाज आ रही थी।
मौके पर पहुंचे लोग
ये जानकारी आग की तरह आसपास के इलाके में फैल गई। मौके पर लोग जुटने लगे और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे। तुंरत जेसीबी मंगवाकर रेस्क्यू शुरू किया गया। स्थिति को देखते हुए मौके पर NDRF और SDRF की टीमों को बुलाया गया। रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के अंदर बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई और कैमरे के जरिए निगरानी रखी थी।