पटना. बीजेपी विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज महाधरना देगी. राजधानी पटना समेत सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रर्दशन में प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे.
बिहार में हुआ प्रदर्शन
आपको बतो दें कि राजधानी पटना में बिजेपी विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में बिहार भाजपा ने शुक्रवार को पूरे राज्य में काला दिवस मनाया साथ ही सरकार का पुतला दहन किया. पटना को साथ कई जिलों में भाजपा नेताओं ने हाथों पर काली पट्टी बांधी और देर शाम शहर के मुख्य चौराहों पर बिहार सरकार का पुतला दहन किया. जानकारी के अनुसार प्रदेश भाजपा कार्यालय से जुलूस निकालकर भाजपा नेतओं ने आयकर गोलम्बर पर सरकार का पुतला फूंका.
बिजेपी का आज महाधरना
आज शनिवार को बिहार भाजपा ने पटना समेत सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. पटना में प्रदेश भाजपा कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करने का आयोजन किया गया है. इस प्रर्दशन में भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत अन्य नेता शामिल होंगे. वहीं भाजपा विधान पार्षद संतोष सिंह ने मृत भाजपा नेता विजय सिंह के परिजनों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की
विजय सींह की शहादत बेकार नहीं जाएगी- सम्राट
सम्राट चौधरी ने कहा हमारे साथी की शहादत बेकार नहीं जाएगी। सरकार की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ हमारी लड़ाई और पुरजोर तरीके से जारी रहेगी। उन्होने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार किया है. लेकिन भाजपा इससे डरने वाली नहीं है. बिहार की जनता महागठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकेगी.