पटना। बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस कर मैट्रिक की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। इस बार मैट्रिक में कुल 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जिसमें शेखपुरा के मोहम्मद रुमान अशरफ ने टॉप किया है। रुम्मान अशरफ ने 97.8% यानी कि […]
पटना। बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस कर मैट्रिक की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। इस बार मैट्रिक में कुल 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जिसमें शेखपुरा के मोहम्मद रुमान अशरफ ने टॉप किया है। रुम्मान अशरफ ने 97.8% यानी कि 489 अंक प्राप्त किए हैं।
रुम्मान अशरफ के पिता पेशे से एक शिक्षक हैं। वो प्राथमिक विद्यालय बालक मकतब सकुनत के प्रभारी प्रिंसिपल हैं। अपने बेटे की उपलब्धि पर पिता का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि इतनी खुशियां मिलेंगी। वहीं रुम्मान अशरफ ने बताया कि स्कूल के टीचर से उन्हें पता चला कि पूरे राज्य में सबसे ज्यादा नंबर उनको हासिल हुआ है।
रुम्मान अशरफ ने आगे बताया कि उनका सपना नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी UPSC NDA की परीक्षा पास करके आर्मी में जाना है। वो आर्मी में जाकर राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं।