Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार मौसम अलर्ट: पटना समेत 8 जिलों में लू का कहर, कब मिलेगी गर्मी से राहत?

बिहार मौसम अलर्ट: पटना समेत 8 जिलों में लू का कहर, कब मिलेगी गर्मी से राहत?

Bihar Weather Today: बिहार में गर्मी का सितम अभी भी जारी है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर रहा है. दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद रात में पारा लुढ़क जाता है. हालांकि, रात में छिटपुर वर्षा के कारण राहत की आंशिक रहती है. कई जिलों का पारा 40 डिग्री के पार जा चुका […]

Advertisement
bihar weather news
  • May 12, 2025 4:43 am IST, Updated 22 hours ago

Bihar Weather Today: बिहार में गर्मी का सितम अभी भी जारी है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर रहा है. दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद रात में पारा लुढ़क जाता है. हालांकि, रात में छिटपुर वर्षा के कारण राहत की आंशिक रहती है. कई जिलों का पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि उमस और गर्म हवा से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. सोमवार (12 मई, 2025 ) को पटना समेत प्रदेश के आठ जिलों में लू का पूर्वानुमान है. अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

लोगों को गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह बताई है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भागलपुर, पटना, शेखपुरा, छपरा और बांका जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. दूसरी तरफ, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, जमुई मुंगेर, खगड़िया, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगुसराय, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया जिलों का मौसम भी बेहद गर्म रहने वाला है.

गर्मी से बचाव की एजवायजरी जारी

सुबह से सूरज आग के गोले बरसाएगा. पूर्वानुमान के मुताबिक, उमस और तीखी धूप से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. आसमान से सूरज आग के गोले बरसाएगा. तेज धूप सुबह से बरकरार रहेगी. दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार जा सकता है.

पारा जा सकता है 40 डिग्री के पार

मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, अधिकतम तापमान गया में 41 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया हैं अन्य जिलों में भी पारा 40-41 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. 15 मई से मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलेगा. तेज हवा के साथ -साथ बारिश की भी संभावना है. मानसून की भी एंट्री बिहार में समय से पहले हो सकती है. .


Advertisement