जमुई में हुई एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे सोमवार की रात को खैरा प्रखंड के सोनेल डहुआ गांव के बारात से लौट रहे थे। हादसा तब हुआ जब खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर हरदीमोह के पास आंधी के कारण गिरे पेड़ की वजह […]
जमुई में हुई एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे सोमवार की रात को खैरा प्रखंड के सोनेल डहुआ गांव के बारात से लौट रहे थे। हादसा तब हुआ जब खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर हरदीमोह के पास आंधी के कारण गिरे पेड़ की वजह से ऑटो रुका था।
तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान चंदन मांझी के बेटे ऋषि कुमार(10) और जोधन मांझी के बेटे गल्लू कुमार(10) के रूप में हुई है। वहीं गौतम मांझी (12), दीपक कुमार (11) और मोदी कुमार (12) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे गांव के संतोष मांझी के बेटे चूटर मांझी की शादी में जमुई शहर के हरनाहा गांव गए थे। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।
खैरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक बच्चों के परिजनों का सदर अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल है।