Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज है अक्षय तृतीया, जानें किस मुहूर्त में खरीदें सोना

आज है अक्षय तृतीया, जानें किस मुहूर्त में खरीदें सोना

पटना। आज पूरे भारत में अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू मान्यता के मुताबिक हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। यह दिन बेहद खास और शुभ मुहूर्त वाला माना जाता है। इस दिन किए गए हर शुभ कार्य अच्छे से […]

Advertisement
akshaya tritiya 2025
  • April 30, 2025 5:58 am IST, Updated 3 hours ago

पटना। आज पूरे भारत में अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू मान्यता के मुताबिक हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। यह दिन बेहद खास और शुभ मुहूर्त वाला माना जाता है। इस दिन किए गए हर शुभ कार्य अच्छे से हो जाते हैं।

अक्षय तृतीया पर करें शुभ काम

अक्षय तृतीया के दिन मुख्यरूप से देवी लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा की जाती है। अक्षय तृतीया के दिन विवाह, गृह प्रवेश और कई चीजों की खरीदना शुभ माना जाता है। वहीं, इस दिन सोना-चांदी खरीदने से कई फायदे होते हैं। हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया 29 अप्रैल यानी कल शाम 5 बजकर 31 मिनट से आरंभ हो चुकी है। वहीं इस तिथि की समाप्ति 30 अप्रैल यानी आज दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगी।

सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

उदयातिथि के मुताबिक अक्षय तृतीया 30 अप्रैल यानी आज पूरे देशभर में मनाई जा रही है। अक्षय तृतीया पर पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर खत्म होगा। 30 अप्रैल यानी आज सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक सोना खरीदना काफी शुभ होगा। यदि आप सोना खरीदने में असमर्थ हैं तो मिट्टी और पीतल के बर्तन या पीली सरसों भी खरीद सकते हैं। ये भी शुभ माने जाते हैं।

अक्षय तृतीया का पूजा विधि

अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लेना चाहिए। आज के दिन पीले वस्त्र पहनना चाहिए, पीला वस्त्र शुभ होता है। मंदिर की साफ-सफाई करें और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें। विष्णु-लक्ष्मी जी की मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराएं। इसके बाद तुलसी, पीले फूलों की माला अर्पित करें। इसके बाद धूप और घी की बाती का दीपक जलाकर प्रतिमा के सामने रखें। इसके बाद विष्णु चालीसा का पाठ करें। फिर आखिर में विष्णु-लक्ष्मी जी की आरती उतारें।


Advertisement