Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार के 7 जिलों में बनेंगे 50 बेड वाले अस्पताल, सीएम नीतीश के नेतृत्व में चल रहा काम

बिहार के 7 जिलों में बनेंगे 50 बेड वाले अस्पताल, सीएम नीतीश के नेतृत्व में चल रहा काम

पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने घोषणा की है कि बिहार के 7 जिलों में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पताल बनाए जाएंगे। इन जिलों में सीवान, मधुबनी, दरभंगा,गया, बेगूसराय और मोतिहारी में जल्द ही अस्पताल बनेंगे। यह कदम आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना के तहत किया जा रहा है। चिकित्सा पद्धति को मिलेगा […]

Advertisement
50-bed hospitals
  • April 29, 2025 9:08 am IST, Updated 11 hours ago

पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने घोषणा की है कि बिहार के 7 जिलों में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पताल बनाए जाएंगे। इन जिलों में सीवान, मधुबनी, दरभंगा,गया, बेगूसराय और मोतिहारी में जल्द ही अस्पताल बनेंगे। यह कदम आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना के तहत किया जा रहा है।

चिकित्सा पद्धति को मिलेगा प्रोत्साहन

इस कदम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आयुष चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहन मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी की बेहतर सोच का नतीजा है कि आयुष मंत्रालय निरंतर समाज में बेहतर कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग मरीजों की देखभाल कर रहा है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के जरिए आयुष चिकित्सा पद्धति को ग्रामीण-शहरी दोनों क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है।

इन जिलों में बनेंगे आयुर्वेद अस्पताल

इसके तहत वित्तीय साल 2025-26 में सिवान, गोपालगंज, मधुबनी, दरभंगा, गया, बेगूसराय और मोतिहारी में 50 बेड वाले अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। सभी 38 जिलों में जिला संयुक्त डिस्पेंसरी संचालित किए जा रहे हैं। जो 12 मॉडल जिला अस्पताल बन चुके हैं। 9 का निर्माण जल्दी ही पूरा हो जाएगा। इनमें 10-10 बेड वाले आयुष चिकित्सा पद्धति अस्पताल भी होंगे। पटना शहर के नवाब मंजिल में 50 बेड का आयुष अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है। राज्य आयुष समिति जल्द ही आयुष आरोग्य मंदिर में पैथोलॉजी जांच शुरू कराएगी।

अस्पताल में मिलेगी मुफ्त दवाएं

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री की सोच है कि 12 लाख लोगों को नौकरी और 25 लाख लोगों को रोजगार दिया जाए। स्वास्थ्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आयुष अस्पतालों और आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में आयुर्वेद, होमियोपैथी तथा यूनानी पद्धति से चिकित्सीय कार्यों के साथ मुफ्त दवाएं भी दी जा रही हैं।


Advertisement