Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • मोहिनी एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकते हैं परेशान

मोहिनी एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकते हैं परेशान

पटना। हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी होती है। इस दिन मां तुलसी की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक मोहिनी एकादशी के दिन तुलसी के नियमों का पालन करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। धन की तिजोरी हमेशा भरी रहती है। साथ […]

Advertisement
Mohini Ekadashi 2025
  • April 28, 2025 5:49 am IST, Updated 13 hours ago

पटना। हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी होती है। इस दिन मां तुलसी की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक मोहिनी एकादशी के दिन तुलसी के नियमों का पालन करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। धन की तिजोरी हमेशा भरी रहती है। साथ ही जीवन के सभी दुखों का नाश होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मोहिनी एकादशी से जुड़े नियम के बारे में।

तुलसी में जल न दें

मोहिनी एकादशी के दिन मां तुलसी और लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। ऐसे में एकादशी के दिन तुलसी को जल देने से तुलसी मां खंडित हो जाती है। साथ ही तुलसी में जल चढ़ाने से आपका व्रत भी टूट सकता है। इसी वजह से एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं देना चाहिए।

तुलसी के पत्ते न तोड़े

मोहिनी एकादशी के दिन मां तुलसी की पूजा की जाती है। ऐसे में कहा जाता है कि इस दिन तुलसी में न तो जल देना चाहिए, न ही तुलसी के पत्ते तोड़ने चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं। एकादशी के दिन मां तुलसी के पत्ते तोड़ना अशुभ होता है।

जूते-चप्पल न उतारें

एकदशी के दिन घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। मां लक्ष्मी उसी घर में वास करती हैं, जिस घर में साफ-सफाई होती है। ऐसे में मंदिर और तुलसी के पास साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। मोहिनी एकादशी के दिन ध्यान रखें कि आप तुलसी के आस-पास जूते-चप्पल न उतारें। ऐसा करने से मां तुलसी खंडित हो जाती हैं।

तुलसी के पास झाड़ू न रखें

ध्यान रखें कि इस दिन मां तुलसी के पास गलती से भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस तरह की गलती करने से साधक को मां लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ती है। मां लक्ष्मी के वास के पास या मां तुलसी की जगह को साफ रखना चाहिए। वहां कोई भी अशुद्ध चीज नहीं रखनी चाहिए।

मांस का सेवन न करें

मोहिनी एकादशी के दिन घर में मांस-मछली नहीं बनानी चाहिए और न ही इसके सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का प्रकोप झेलना पड़ता है। मोहिनी एकादशी के दिन इन सब चीजों से परहेज करना ही अच्छा होता है।


Advertisement