पटना। बिहार के मौसम में तेजी से आते बदलाव ने सबको चौंका दिया है। सोमवार को पटना समेत कई जिलों में मौसम ने करवट ली। सारण, सिवान, जहानाबाद समेत कई अन्य भागों में दोपहर बाद से आसमान में काले बादल छाए रहे। इसके कारण दिन में ही रात जैसा समय लगने लगा। इसके साथ तेज […]
पटना। बिहार के मौसम में तेजी से आते बदलाव ने सबको चौंका दिया है। सोमवार को पटना समेत कई जिलों में मौसम ने करवट ली। सारण, सिवान, जहानाबाद समेत कई अन्य भागों में दोपहर बाद से आसमान में काले बादल छाए रहे। इसके कारण दिन में ही रात जैसा समय लगने लगा। इसके साथ तेज हवा और हल्की बारिश होने लगी। कहीं-कहीं बिजली की चमक भी देखी गई।
शहर के गांधी मैदान, कदमकुआं, कंकड़बाग, नेहरू पथ समेत कई जगहों पर बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति बनी रही। लोगों को दिन में ही वाहन चलाते समय परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को दिन के समय लाइट जलाकर चलना पड़ा। मौसम विभाग ने सोमवार को समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली और राजधानी पटना को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में अगले 24 घंटों के लिए बारिश और तेज हवा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के पांच जिलों भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका में 50-80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बादलों की गर्जना और बिजली की चमक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी समेत कई भागों में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इसी प्रकार की स्थिति अगले चार दिनों तक बनी रहेगी। इस स्थिति के लिए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि काम न होने पर बाहर न निकलें।
इस दौरान तापमान में किसी तरह का कोई खास परिवर्तन नहीं आएगा। द्रोणिका पश्चिमी मध्यप्रदेश से पूर्वी झारखंड, मध्यप्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में स्थित है। 16 अप्रैल को हिमालय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा। इन सभी मौसमी कारकों से प्रदेश के मौसम में बिजली की चमक के साथ वर्षा होने के आसार जताए गएहैं। बीते 24 घंटों के दौरान कई जिलों में हल्की वर्षा हुई।