पटना: बिहार बोर्ड दसवीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड दसवीं का परिणाम कभी भी जारी हो सकता है. बताया जा रहा है कि रिजल्ट के लिए टॉप टेन विद्यार्थियों के इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. बिहार बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही 10वीं के रिजल्ट का इंतजार छात्र कर रहे हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दे दी जाएगी.
कैसे करेंगे रिजल्ट चेक
रिजल्ट चेक करन के लिए विद्यार्थियों को कुछ जानकारियां रखनी होंगी. इसी जानकारी के साथ आप अपने रिजल्ट को चेक कर पाएंगे. रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट पर इसको लेकर जानकारी साझा की जाएगी. इसके लिए आपको अपने एडमिट कार्ड की कॉपी अपने साथ रखनी होगी. अगर आपके पास एडमिट कार्ड की कॉपी नहीं है तो आपको किसी भी तरीके से रिजल्ट जारी होने से पहले अपना रोल नंबर और रोल कोड अपने पास रखना होगा जिससे आप रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
10वीं रिज्लट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर
बीते 21 मार्च को बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. ऐसे में बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों की धड़कने लगातार बढ़ती जा रही हैं. हालांकि, फिलहाल बिहार बोर्ड की रिजल्ट को लेकर कोई पक्की खबर यानी किसी भी तरीके की अधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है. रिजल्ट की घड़ी में छात्रों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो लगातार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर वीजिट कर रहे हैं या नहीं?
रिजल्ट का वेट कर रहे विद्यार्थी इस तरीके से चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट-
सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. रिजल्ट खुल जाएगा.
अपना रिजल्ट चेक कर लें और डाउनलोड कर लें.
इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट जारी होने के बाद उसके आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है। results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar