Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • वैलेंटाइन डे के दिन भवानी सेना का खौफ, भगते-छुपते दिखे कपल्स

वैलेंटाइन डे के दिन भवानी सेना का खौफ, भगते-छुपते दिखे कपल्स

पटना। बिहार की राजधानी पटना में वैलेंटाइन डे पर प्रेम और प्रेमिका एक पार्क में वैलेंटाइन डे मनाने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने लाठी लेकर घूम रही भवानी सेना के सदस्यों को देखा तो वह दोनों वहां दुम दबाकर भाग गए। दरअसल, हिंदू संगठन शिव भवानी सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न […]

Advertisement
Valentine's Day
  • February 14, 2025 9:44 am IST, Updated 1 week ago

पटना। बिहार की राजधानी पटना में वैलेंटाइन डे पर प्रेम और प्रेमिका एक पार्क में वैलेंटाइन डे मनाने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने लाठी लेकर घूम रही भवानी सेना के सदस्यों को देखा तो वह दोनों वहां दुम दबाकर भाग गए। दरअसल, हिंदू संगठन शिव भवानी सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न पार्कों में लाठी-डंडों के साथ गश्त शुरू की थी। इसी को लेकर कार्यकर्ता पार्क में भी पहुंचे थे।

आज के दिन शहीदों को याद करें

जानकारी के मुताबिक शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता स्वामी सहजानंद सरस्वती पार्क किदवईपुरी में पूरी टीम के साथ लाठी लेकर पहुंचे। इस पार्क में कुछ लड़के और लड़कियां बैठे हुए थे। जब लड़कियों ने भवानी सेना के लोगों को लाठी लेकर आते देखा तो तुरंत मौके से फरार हो गए। शिव भवानी सेना के सदस्य लव सिंह ने कहा कि वैलेंटाइन डे हिंदू संस्कृति के खिलाफ है। आज के दिन हम अपने शहीदों को याद करें, न कि पश्चिमी सभ्यता का पालन करें।

वीर शहीदों को सम्मान दें

जो भी पार्कों में अश्लीलता फैलाएगा, उससे लाठी-डंडों से निपटा दिया जाएगा। शिव भवानी सेना के विरोध के चलते प्रेमी और प्रेमिका पटना के पार्कों में जाने से बचते रहे। गौर करने वाली बात यह है कि बीते दिनों पटना की सड़कों पर इस संगठन ने कई पोस्टर लगाए थे, जिनमें वैलेंटाइन डे का बहिष्कार करने की अपील की गई थी। पोस्टर में लिखा था- जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना। पोस्टरों में अपील की गई थी कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने की बजाय पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को सम्मान देना चाहिए।


Advertisement