लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई है। बिहार के भी कई लोग कुंभ स्नान के लिए वहां जल्दी से जल्दी पहुंचना चाहते हैं। लोगों की भारी भीड़ की वजह से सड़क पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। महाकुंभ जाने वाले लोगों की भीड़ इतनी […]
लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई है। बिहार के भी कई लोग कुंभ स्नान के लिए वहां जल्दी से जल्दी पहुंचना चाहते हैं। लोगों की भारी भीड़ की वजह से सड़क पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। महाकुंभ जाने वाले लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि इसे नियंत्रित करने में प्रशासन को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
अब सासाराम जिले में नेशनल हाइवे-2 को बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भारी गाड़ियों को यूपी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिससे जीटी रोड पर जाम लग गया है। डेहरी से रोहतास सीमा खुरमाबाद बर्डर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी है। गाड़ी के ड्राइवर और उसमे बैठे यात्रियों के लोगों को इस महाजाम का सामना करना पड़ रहा है। केवल सड़क पर ही नहीं बल्कि भीड़ का प्रभाव ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। कुंभ में बढ़ती भीड़ को लेकर आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इस दौरान ऑटो और बसों में भी काफी भीड़ हो रही है। महाकुंभ मेले में पूर्णिमा के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए सोमवार शाम से बिहार से यूपी तक भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। बिहार में कैमूर पुलिस और यूपी सीमा पर तैनात पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर हैं। पुलिस ने रोहतास और बक्सर से आने वाले भारी वाहनों को एनएच-2 पर रोककर सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा कराने की व्यवस्था की है। यूपी में न केवल भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।