Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार के इन इलाकों में ठप रहेगी बिजली, विभाग ने जताया खेद

बिहार के इन इलाकों में ठप रहेगी बिजली, विभाग ने जताया खेद

पटना। किशनगंज में विद्युत विभाग की ओर सूचित किया गया है कि आज 5 घंटे तक बिजली बाधित रहेगी। जिले में नई एलटी केबल लाइन बिछाने के काम किया जा रहा है। यहीं कारण है कि जिले में 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कनीय अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे […]

Advertisement
Electricity disrupted
  • January 23, 2025 5:10 am IST, Updated 2 months ago

पटना। किशनगंज में विद्युत विभाग की ओर सूचित किया गया है कि आज 5 घंटे तक बिजली बाधित रहेगी। जिले में नई एलटी केबल लाइन बिछाने के काम किया जा रहा है। यहीं कारण है कि जिले में 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कनीय अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक पश्चिम पाली पावर सब स्टेशन से संबंधित फीडर में पावर कट रहेगा।

इन इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी

इस दौरान किशनगंज के बहादुरगंज, पोठिया और ठाकुरगंज में बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। शहरी क्षेत्र में हवाई अड्डा, कालू चौक, माछमारा, बीएसएफ, कृषि विज्ञान केंद्र, उत्तर पाली, मिलन पाली, लहरा महावीर मार्ग, चूड़ी पट्टी, डे-मार्केट हलीम और चौक रूईधसा के इलाके में बिजली कटौती की जाएगी। इस वजह से वहां के स्थानीय लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। विद्युत विभाग ने बताया कि इस अवधि में मेगा ट्रांसफर का नियमित रखरखाव भी किया जाएगा।

बिजली से संबंधित काम निपटा लें

विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पहले से ही बिजली से संबंधित जरूरी काम निपटा लें। विभाग ने विश्वास दिलाया है कि काम पूरा होते ही बिजली आपूर्ति दोबारा से बहाल कर दी जाएगी। साथ ही बिजली विभाग ने असुविधा के लिए क्षमा याचना की है। आज पटना के कई इलाकों में पावर कट की समस्या बताई है। बिजली विभाग की ओर से किए जा रहे रखरखाव के कामों को देखते हुए यह कटौती की जा रही है।

ग्रामीण फीडर 5 घंटे के लिए बंद

दरअसल जर्जर तार को एरियल बंच केबल में बदलने समेत कई अन्य प्रोजेक्ट कार्यों के लिए 11 केवी 11 केवी नॉर्थ एसकेपुरी फीडर, अशोक राजपथ, बोरिंग कैनाल रोड, पटना विवि, आनंदबाजार ग्रामीण फीडर लगभग 5 घंटे के लिए बंद रहेगा।


Advertisement