पटना: बीते 21 मार्च को बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. ऐसे में बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों की धड़कने लगातार बढ़ती जा रही हैं. हालांकि, फिलहाल बिहार बोर्ड की रिजल्ट को लेकर कोई पक्की खबर यानी किसी भी तरीके की अधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है. रिजल्ट की घड़ी में छात्रों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो लगातार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर वीजिट कर रहे हैं या नहीं?
रिजल्ट का वेट कर रहे विद्यार्थी इस तरीके से चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट-
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. रिजल्ट खुल जाएगा.
- अपना रिजल्ट चेक कर लें और डाउनलोड कर लें.
इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट जारी होने के बाद उसके आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है। results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाकर परीक्षार्थी अपना परिणाम देख सकते है. बता दें कि इंटर का रिजल्ट जारी होने के समय वेबसाइट क्रैश हो गई थी. ऐसे में मैट्रिक का रिजल्ट घोषित होने के समय भी ये परेशानी खड़ी हो सकती है. हालांकि ऐसे में कैंडिडेट्स रिजल्ट जानने के लिए दूसरी वेबसाइट्स को चेक कर सकते हैं.