पटना। बिहार की राजधानी में पुलिस ने सोमवार रात के समय गाड़ी चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान डीआईजी-एसएसपी राजीव मिश्रा ने एक कार से 70 लाख रुपये से ज्यादा का कैश बरामद किया है। पटना पुलिस ने इन मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है। बरामद किए गए रुपये कदमकुआं के एक जमीन […]
पटना। बिहार की राजधानी में पुलिस ने सोमवार रात के समय गाड़ी चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान डीआईजी-एसएसपी राजीव मिश्रा ने एक कार से 70 लाख रुपये से ज्यादा का कैश बरामद किया है। पटना पुलिस ने इन मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है। बरामद किए गए रुपये कदमकुआं के एक जमीन कारोबारी के बताए जा रहे हैं।
पुलिस रुपयों के स्रोत और उद्देश्य की जांच कर रही है। सोमवार रात पटना में गाड़ी चेकिंग अभियान चलाया गया। शहर के सभी मुख्य चौराहों पर पुलिस को अभियान के लिए तैनात कर दिया गया। शहर और ग्रामीण एसपी समेत सभी डीएसपी और थानेदारों को चेकिंग के आदेश दिए गए। पुलिस विभाग सड़कों पर उतरकर गाड़ियों की जबरदस्त चेकिंग कर रहा था। चेकिंग के दौरान पालीगंज से हथियार, अथमलगोला से कफ सिरप और कई दूसरी जगहों से आपत्तिजनक सामान मिला है।
पटना के पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा स्वयं भी सड़कों पर गाड़ियों की चेकिंग करने के लिए सड़कों पर उतरे। कोतवाली, गांधी मैदान, जक्कनपुर, सचिवालय, गर्दनीबाग जैसे इलाकों खुद गाड़ियों की चेकिंग की। बाकी कई इलाकों की जानकारी उन्होंने वायरलेस से ली। एसपी से लेकर थानेदार तक, सभी पुलिसवालों की लोकेशन की जानकारी ली गई। पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई थी। बाइक और संदिग्ध कार सवारों पर खास नजर रखी जा रही थी। हर गाड़ी की डिक्की को चेक किया जा रहा था। कुछ कारोबारी गाड़ियों की भी चेकिंग की गई।
5 हजार से अधिक गाड़ियों की जांच की गई और कई गाड़ियों के कागजात की भी पड़ताल की। अभी केवल सुबह और शाम के समय में ठंड बनी हुई है। दिन में धूप के कारण ठंड का असर कम हो जाता है। अभी तक बिहार में शीतलहर जैसी स्थिति नहीं बनी है।