पटना: बिहार में लोगों को अभी ज्यादा ठंड महसूस नहीं हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि हवा की दिशा में बदलाव के कारण रविवार से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इससे अगले तीन दिनों तक ठंड से हल्की राहत मिलेगी। अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम […]
पटना: बिहार में लोगों को अभी ज्यादा ठंड महसूस नहीं हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि हवा की दिशा में बदलाव के कारण रविवार से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इससे अगले तीन दिनों तक ठंड से हल्की राहत मिलेगी। अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर जिलों में पुरवा हवा चलेगी। इससे लोगों को हवा की ठंडक से राहत मिलने वाली है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण ठंड लगातार बढ़ रही है. शनिवार को भी राज्य के अधिकांश शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है।
राज्यभर में डेहरी सबसे ठंडा जगह है. इस सीजन में पहली बार राज्य का न्यूनतम तापमान रोहतास के डेहरी में 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 25.6 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य के सबसे गर्म शहर फारबिसगंज और खगड़िया रहे. 25 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया. शनिवार को 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया.
इससे लोगों को रात में अधिक ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, 25 शहरों का अधिकतम तापमान भी बढ़ गया है. पटना के अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आयी. राजधानी का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया.
शनिवार को बांका का 6.8, पुपरी का 7.1, बक्सर का 7.2, डेहरी का 4.5, पूसा का 5.5, मोतिहारी का 5.8, अगवानपुर का 6.1, गोपालगंज का 6.2, जमुई का 6.3, जीरादेई का 6.5, वैशाली का 7.2, मधेपुरा का 7.3, न्यूनतम तापमान रहा, दरभंगा का तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस और मधुबनी का तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.