पटना: बिहार बोर्ड टॉपर्स के नाम घोषित किए जा चुके हैं. 21 मार्च 2023 को बीएसईबी ने इंटर मीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. कला संकाय में कुल 82.74 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. साथ ही बोर्ड ने कला संकाय के टॉप SIX विद्यार्थियों की लिस्ट भी जारी की है.आइये जानते हैं कौन […]
पटना: बिहार बोर्ड टॉपर्स के नाम घोषित किए जा चुके हैं. 21 मार्च 2023 को बीएसईबी ने इंटर मीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. कला संकाय में कुल 82.74 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. साथ ही बोर्ड ने कला संकाय के टॉप SIX विद्यार्थियों की लिस्ट भी जारी की है.
आइये जानते हैं कौन हैं वो टॉप टेन टॉपर्स जिन्होंने कला संकाय में लहराया अपना परचम.
Bihar Board 12th Result: ये हैं कला संकाय के टॉपर्स
मोहद्देशा पूर्णिया 475 अंक 95%
कुमारी प्रज्ञा पूर्णिया 475 अंक 94%
सौरभ कुमार नालंदा 469 अंक 93.80%
लक्ष्मी कुमारी बक्सर 466 अंक 93.20%
मोहम्मद शरीक गोपालगंज 465 अंक 93%
चंदन कुमार गया 465 अंक 93%
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
स्टेप1- सबसे पहले बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप2- रिजल्ट जारी होने के बाद पेज पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा.
स्टेप3- इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, साथ ही इन क्रेडेंशियल सबमिट कर क्लि करें.
स्टेप4- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप5- इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.