BSEB Result Declared: बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी, ये हैं विज्ञान संकाय के टॉपर्स

पटना: बिहार बोर्ड टॉपर्स के नाम घोषित किए जा चुके हैं. 21 मार्च 2023 को बीएसईबी ने इंटर मीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. विज्ञान संकाय में कुल 83.92 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. साथ ही बोर्ड ने विज्ञान संकाय के टॉप आठ विद्यार्थियों की लिस्ट भी जारी की है.आइये जानते हैं कौन […]

Advertisement
BSEB Result Declared: बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी, ये हैं विज्ञान संकाय के टॉपर्स

Prince Singh

  • March 21, 2023 11:03 am IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार बोर्ड टॉपर्स के नाम घोषित किए जा चुके हैं. 21 मार्च 2023 को बीएसईबी ने इंटर मीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. विज्ञान संकाय में कुल 83.92 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. साथ ही बोर्ड ने विज्ञान संकाय के टॉप आठ विद्यार्थियों की लिस्ट भी जारी की है.
आइये जानते हैं कौन हैं वो टॉप टेन टॉपर्स जिन्होंने विज्ञान संकाय में लहराया अपना परचम.

ये हैं बिहार बोर्ड के टॉपर्स

टॉपर जिला अंक प्रतिशत

आयुषी नंदन खगड़िया 474 94.80%
हिमांशु कुमार नालंदा 472 94.40%
शुभभ चौरसिया औरंगाबाद 472 94.40%
अदिति कुमारी सारण 471 94.20%
रामा भारती अररिया 471 93.80%
पीयूष कुमार बक्सर 468 93.60%
अभिषेक राज नवादा 468 93.60%
तनु कुमारी सारण 468 93.60%

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

स्टेप1- सबसे पहले बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप2- रिजल्ट जारी होने के बाद पेज पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा.
स्टेप3- इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, साथ ही इन क्रेडेंशियल सबमिट कर क्लि करें.
स्टेप4- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप5- इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement